यूके के 2 पर्यटकों से होटलवाले ने कहा- एमडीएम से जांच करवाकर आइए वहां गए तो संदिग्ध मान किया भर्ती

कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। यह हमारी पर्यटन सिटी के लाेग अच्छे से जानते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया। एक होटल मालिक ने जयपुर से आए यूके के दो पर्यटक और उनके ड्राइवर को यह कहते हुए अंदर आने से मना कर दिया कि पहले एमडीएम अस्पताल में जांच करवाकर आएं, फिर रूम मिलेगा।


जानकारी के अनुसार यूके से आए दोनों पर्यटकों को हल्का सर्दी-जुकाम था। वे जयपुर के किसी होटल से यहां पहले से बुक होटल में आए थे। उन्होंने बुक रूम मांगा तो उन्हें एमडीएम में चैक कराने के लिए कहा गया। इस पर दाेनाें पर्यटक और ड्राइवर एमडीएमएच गए, जहां डॉक्टरों ने पर्यटकों की हिस्ट्री लेकर उन्हें भर्ती होने के लिए कहा। तीनाें काे कोरोना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।


निजी हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू पीड़ित विदेशी भर्ती
इसी बीच स्वाइन फ्लू का एक मरीज भी सामने अाया है। रेजिडेंसी रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में एक विदेशी व्यक्ति को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। निजी हॉस्पिटल में अब तक इस साल दो पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं। यह सोमवार को भर्ती हुआ था, जहां इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव अाई थी।  डॉक्टरों ने फिर से कन्फर्म करने के लिए सैंपल डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जयपुर भेजा था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। शहर में अब तक छह स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।