5 साल की सजा के खिलाफ सलमान खान की अपील पर सुनवाई आज

कांकाणी हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान और सरकार की अपीलों पर जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला में शनिवार को सुनवाई होगी। सलमान खान के आने की संभावना कम है। उनकी ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र पेश किया जाएगा।



जिला सेशन न्यायाधीश चंद्रकुमार सोनगरा ने सलमान की ओर से लगातार हाजिरी माफी पेश करने पर अगली सुनवाई पर उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। सुनवाई से एक दिन पहले सोनगरा ने शुक्रवार को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ ली, ऐसे में डीजे का पद खाली होने से इस मामले की सुनवाई लिंक कोर्ट में होगी।
तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट ने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा के आदेश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ सलमान ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय जोधपुर जिला में अपील पेश की थी।



दूसरे मामले में तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान खान को अवैध हथियारों के मामले में 18 जनवरी 2017 को बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ सरकार की ओर से भी अपील पेश की गई है। विश्नोई महासभा की ओर से भी सलमान को कांकाणी प्रकरण में दी गई सजा को बढ़ाने के लिए अपील पेश की गई है।


Image result for salman khan kala hiran case