रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शुक्रवार से शुरू हुए दिल्ली और पंजाब (Delhi vs Punjab) के मुकाबले में बड़ा विवाद हो गया है. दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बावजूद मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया. चौथे दौर का यह मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है. इस दौरान पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल को अंपायर ने विकेट के पीछे आउट करार दिया. हालांकि इसके बाद भी गिल अपनी जगह से नहीं हिले और मैदान छोड़कर नहीं गए. इसके तुरंत बाद अंपायर ने अपना निर्णय बदल दिया. अंपायर के ऐसा करते ही दिल्ली के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करने से इनकार कर दिया.
आखिरकार 23 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश राणा (Nitish Rana) की अगुआई वाली दिल्ली (Delhi) की टीम मैदान छोड़कर जाने लगी. कप्तान नीतीश राणा ने आरोप लगाया कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अंपायर को गाली तक दी. इसके बाद मैच रेफरी के दखल के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. गिल अंत में 41 गेंद पर 23 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर विकेटकीपर अनुज रावत को कैच थमाकर चलते बने. दिल्ली के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गुरकीरत सिंह ने 50 गेंदों पर 65 रन की तेजतर्रार पारी खेली. उनहोंने इस पारी में 12 चौके लगाए.
चेतेश्वर पुजारा को नॉट आउट दिए जाने पर भी हुआ था विवाद
ये पहला मौका नहीं है जब रणजी ट्रॉफी में अंपायर के फैसले से टीमें नाखुश हुईं हैं. इससे पहले पिछले सत्र में सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, जबकि गेंद साफतौर पर उनके बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के हाथ में गई थी. इस सत्र में भी पहले दौर के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ बड़ाैदा के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. उनका मानना था कि गेंद उनके बैट और पैड पर लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हाथ में नहीं गई थी.
लंबे समय से हो रही है रणजी ट्रॉफी में डीआरएस की मांग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह ही रणजी ट्रॉफी में भी डिसीजन रिव्यू सिस्टम की मांग लंबे समय से की जा रही है. पिछले कुछ सीजन में अंपायरों ने काफी बड़ी गलतियां की हैं, जिसका खामियाजा टीमों को भुगतना पड़ा है. इन खराब फैसलों का असर मैच के नतीजे पर भी पड़ता रहा है.